Actress Kangana Ranaut's statement comparing PoK to Mumbai, has created a stir in the entire country. Kangana Bollywood celebs have come under target for this statement..they are being called bad on social platforms. Everyone is criticizing Kangana's statement. Now actor Sonu Sood has also tweeted on this issue.
एक्ट्रेस कंगना रनौत के मायानगरी मुंबई की तुलना POK से करने वाले बयान ने पूरे देश में भूचाल पैदा कर दिया है. अपने इस बयान को लेकर कंगना बॉलीवुड सेलेब्स निशाने पर आ गई हैं..सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उनको भला बुरा कहा जा रहा है. कंगना के बयान की हर कोई आलोचना कर रहा है. अब इस मुद्दे पर अभिनेता सोनू सूद ने भी ट्वीट किया है.
#SonuSood #KanganaRanaut #SushantRajputCase